नई दिल्ली, मई 9 -- जीप इंडिया अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कम्पास SUV पर इस महीने शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। आप मई में इस SUV को खरीदते हैं तब आपको 2.80 लाख रुपए तक का फायदा मिलेगा। बता दें कि इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपए है। कंपनी कम्पास पर 1.70 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट और 1.10 लाख रुपए के स्पेशल बेनिफिट दे रही हैं। ऐसे में आप इस महीने अपने लिए कोई प्रीमियम SUV की तलाश कर रहे हैं, तब कम्पास को खरीदने का बढ़िया मौका है। चलिए इसके फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।जीप कम्पास के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस जीप कम्पास के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 170ps की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इंजन को ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कम्पास फ्रंट-व्...