नई दिल्ली, जुलाई 11 -- दरअसल, कंपनी इस कार पर इस महीने 3.50 लाख रुपए तक का मैक्सिमम डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यानी जुलाई इस कार को खरीदने का सबसे शानदार महीना बन सकता है। बता दें कि इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 41.07 लाख रुपए से 46.24 लाख रुपए तक हैं।ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 31 जुलाई तक मिलेगा।एमजी ग्लॉस्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस एमजी ग्लॉस्टर को 2WD और 4WD ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें इंटरनेट इनसाइड बैजिंग मेटल ब्लैक और मेटल ऐश कलर्स से हाइलाइट किए गए हैं। डार्क थीम को रूफ रेल, स्मोक्ड ब्लैक टेललाइट, विंडो सराउंड, फेंडर और फॉग गार्निश में भी रखा गया है। इस प्रीमियम SUV में डार्क कलर की थीम वाली लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री रेड स्टिच के साथ है। यह भी पढ़ें- न्यू जनरेशन टाटा हैरियर और सफारी का हुआ खुलासा, मौजूदा मॉडल से ज्यादा लंबी होंगी इस प...