नई दिल्ली, जून 21 -- ये रिश्ता क्या कहलाता है के पॉपुलर स्टार लता सभरवाल ने पति और एक्टर संजीव सेठ से अलग होने की अनाउंसमेंट करके सबको हैरान कर दिया है। लता ने सोशल मीडिया पर फैंस को बताया कि वह संजीव से अलग हो गई हैं। इसके अलावा हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह शुक्रगुजार हैं संजीव की जिनकी वजह से उनकी लाइफ में बेटा आया है।क्या लिखा लता ने लता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'एक लंबी चुप्पी के बाद मैं लता यह बताती हूं कि मैं अपने पति संजीव सेठ से अलग हो गई हूं। मैं उनकी शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे इतना प्यारा बेटा दिया। मैं उन्हें उनके फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं देती हूं।'ये रिश्ता के शो में हुआ प्यार लता और संजीव साथ में शो रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आते। शो में भी दोनों पति-पत्नी थे। दोनों ने अक्षरा के मम्मी-पापा का रोल निभाया था। रि...