नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- टीवी का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' हर एपिसोड में दर्शकों को इमोशन और ड्रामे का नया तड़का देता है। अपकमिंग एपिसोड में भी दर्शकों को एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। कहानी का फोकस इस बार अभिरा और दादी-सा पर रहने वाला है। ट्रॉमा और बार-बार की परेशानियों से जूझ रही अभिरा के लिए दादी-सा एक बड़ा कदम उठाने जा रही हैं। वह बिना अरमान को बताए, मायरा और अभिरा को लेकर पौद्दार हाउस से निकल जाएंगी। अरमान जब सुबह उठेगा, तो उसके होश उड़ जाएंगे क्योंकि घर में दादी-सा, मायरा और अभिरा कहीं नजर नहीं आएंगी।अभिरा के लिए दादी-सा का फैसला शो में दिखाया गया है कि जेल का समय काटने के बाद अभिरा ट्रॉमा से गुजर रही है। पौद्दार हाउस का माहौल उसके लिए लगातार मुश्किलें खड़ी कर रहा है। पूजा के दौरान तान्या की सहेलियां अभिरा पर ताने कसती...