नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का आने वाला एपिसोड ड्रामा से भरपूर होने वाला है। नए प्रोमो के मुताबिक, पौद्दार परिवार अरमान और अभिरा के वायरल वीडियो को लेकर बेहद परेशान रहेगा। फूफा-सा, अभिरा को डांटते हुए कहेंगे, "सोशल मीडिया पर जाओ तो हर जगह तुम दोनों का वो वीडियो घूम रहा है। लोग कैसी-कैसी बातें लिख रहे हैं।" इस पर अभिरा शांत, लेकिन ठोस जवाब देते हुए कहेगी, "तो आप कमेंट्स पढ़ क्यों रहे हैं फूफा-सा? हमारे पास ऑप्शन होता है कि हम क्या देखना चाहते हैं।"फूफा-सा देंगे अभिरा को सलाह फूफा-सा गुस्से में कहेंगे, "हम तुम्हारे लिए क्या-क्या करें अभिरा? अब क्लाइंट्स भी हमारे साथ काम करने से मना कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि उस कंपनी के साथ काम नहीं करेंगे जिसे कभी अरमान और अभिरा चलाते थे।" अभिरा सवाल करेगी, "तो ...