नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- दिल्ली में ठंड की आहट के बीच पलूशन ने भी हवाओं मे धीमा जहर घोलना शुरू कर दिया है। एक्यूआई तो 200 को पार कर गया था, जिसे खराब श्रेणी में माना जाता है। हालांकि रविवार को लगातार चली हवाओं ने इसके असर को कम किया,लेकिन 15 अक्टूबर के बाद स्थिति और खराब होने के संकेत हैं। यही नहीं, कुल प्रदूषण में पराली जलाने का हिस्सा मामूली रूप से बढ़कर 0.8% हो गया, जबकि एक दिन पहले यह 0.4% था। यह जानकारी केंद्र के 'डिसीजन सपोर्ट सिस्टम' (DSS) की ओर से दी गई है।पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाली 'एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम' (EWS) के अनुसार:➤13 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली की हवा की गुणवत्ता 'मध्यम' (moderate) श्रेणी में रहने की बहुत संभावना है।➤15 अक्टूबर को यह 'खराब' (poor) श्रेणी में पहुंच सकती है।➤15 अक्टूबर के बाद अगले छह द...