नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- हर रोज मौसम विभाग हीटवेव का अलर्ट जारी कर रहा है। देश के ज्यादातर राज्यों में अब गर्मी अपने तेवर दिखाना शुरू कर चुकी है। खासतौर पर गुजरात, राजस्थान और यूपी में पारा तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में जरूरी है कि आप ज्यादातर समय घर में ही रहें। मगर गर्मी के इस मौसम में घर पर रहना भी मुश्किल होता है अगर वहां कोई कूलिंग सिस्टम ना हो। कूलिंग सिस्टम यानी एक अच्छा एसी इस मौसम में होना बहुत जरूरी है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे बेस्ट विंडो एसी के बारे में। छोटे और मीडियम आकार के कमरों के लिए डेढ़ टन विंडो एसी अच्छे होते हैं। बड़े स्पेस के लिए 2 टन एसी लेना चाहिए और छोटे स्पेस में आप 1 टन से भी काम चला सकते हैं। ये एसी कम बिजली की खपत करके आपको शानदार कूलिंग देते हैं। अगर आप विंडो एसी लेना चाहते हैं तो यहां देखें इसके बेस्ट ऑप...