नई दिल्ली, मार्च 2 -- देश में सबसे ज्यादा कार बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने लगातार अपनी कारों को अपग्रेड किया है। इसी क्रम में कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती कार मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में स्टैंडर्ड तौर पर 6-एयरबैग दिया है। इससे पहले कंपनी ने अपनी बेस्ट-सेलिंग एसयूवी मारुति ब्रेजा के अलावा सिलेरियो में भी 6-एयरबैग को जोड़ा था। अगर कीमत के लिहाज से देखें तो मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 और सिलेरियो देश की दो सबसे सस्ती स्टैंडर्ड 6-एयरबैग से लैस कार बन गई है। आइए जानते हैं दोनों कारों के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- इस मशहूर एक्टर ने ली Rs.4 करोड़ की ये लग्जरी SUV, फीचर्स जान आप हैरान रह जाएंगेइतनी है मारुति ऑल्टो K10 की कीमत अगर मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की बात करें तो अब सेफ्टी के लिए कार में...