धार, जून 24 -- मध्य प्रदेश के धार जिले के एक स्कूल से लेडी टीचर द्वारा शराब पीकर तमाशा करने का वीडियो सामने आया है। स्टाफ द्वारा शिकायत करने की बात पर लेडी टीचर भड़क उठी। उसने लड़खड़ाते हुए कहा- ये स्कूल मेरा है। तुमने बोला तो मैं 12 बजा दूंगी। सोशल मीडिया पर फैल रही वीडियो में, लेडी टीचर हाथ जोड़ते हुए भी देखी जा सकती हैं। वहीं हड़काते हुए ये भी कहती हैं कि मेरे सामने ज्यादा नाटक मत करना। नशे में धुत लेडी टीचर का यह वीडियो 23 जून का बताया जा रहा है। पूरा मामला धार जिले के मनावर का है। महिला टीचर का नाम कविता कवचे है। वह सिंघाना गांव के प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका हैं। महिला टीचर के शराब पीकर स्कूल में आने की शिकायत प्रभारी प्राचार्य जुवान सिंह बघेल द्वारा की गई है। यह भी पढ़ें- कुएं में जहरीली गैस रिसने से 5 की मौत; एमपी में गाय को बचाने ...