नई दिल्ली, जुलाई 29 -- टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर संग तू-तू मैं-मैं पर ओवल के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। फोर्टिस ने कहा कि गंभीर से खुश रहना या ना उनका काम नहीं। गंभीर और फोर्टिस के बीच मंगलवार को तीखी बहस हुई थी। गंभीर को मैदानकर्मियों की ओर ऊंगली उठाकर यह कहते सुना गया, ''तुम नहीं बताओगे कि हमें क्या करना है।'' भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल सीरीज में 2-1 से पीछे है। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांचवां मैच गुरुवार से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। यह दोनों टीमों लिए अहम मुकाबला है। भारतीय टीम ओवल में विजयी परचम फहराया सीरीज बराबर करने की फिराक में होगी। वहीं, इंग्लैंड 3-1 से सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा। फोर्टिस ने गंभीर से तीखी बहस के बाद संवाददाताओं से कहा, ''बड़ा मैच होने वाला है। उनसे (गौतम गंभ...