नई दिल्ली, जुलाई 29 -- टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर संग तू-तू मैं-मैं पर ओवल के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। फोर्टिस ने कहा कि गंभीर से खुश रहना या ना उनका काम नहीं। गंभीर और फोर्टिस के बीच मंगलवार को तीखी बहस हुई थी। गंभीर को मैदानकर्मियों की ओर ऊंगली उठाकर यह कहते सुना गया, ''तुम नहीं बताओगे कि हमें क्या करना है, तुम सिर्फ एक मैदानकर्मी हो और उससे ज्यादा कुछ नहीं।।'' गंभीर की इस प्रतिक्रिया पर फोर्टिस ने कहा, ''मुझे इस घटना की शिकायत दर्ज करनी हागी।'' फोर्टिस पिछले तीन साल से इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के सर्वश्रेष्ठ 'मल्टी-डे' पिचों का पुरस्कार जीतते रहे हैं। इसके बावजूद समझा जाता है कि तुनक मिजाजी के कारण उनके साथ काम करना आसान नहीं है। भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल सीरीज में 1-2 से पी...