पटना, मई 27 -- तेज प्रताप यादव की फेसबुक पोस्ट को लेकर लालू परिवार में मचे घमासान के बीच अब अनुष्का यादव के भाई और छात्र राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होने कहा कि अनुष्का मेरी छोटी बहन है, और वो बालिग है, ऐसे में दो बालिग लोगों के निजी संबंध पर मैं मीडिया में कोई बात नहीं करूंगा। लेकिन मेरी लालू यादव, तेजस्वी यादव और पूरे परिवार से गुजारिश है, कि दो परिवार की इज्जत, मान और सम्मान को जिस तरह नीलाम किया जा रहा है, इसको रोकने की पहल करें। आकाश ने कहा कि जल्दबाजी में घर से निकालना, पार्टी से निकालना, ये मुगल-ए-आजम का दौर नहीं है, ये संविधान और लोकतंत्र का दौर है। तेज प्रताप यादव जाने ही जाते हैं अपने ठोस कदम और फैसले की वजह से। शायद उनका रूप अभी कोई नहीं जान रहा है। लेकिन हमने देखा ...