नई दिल्ली, जून 23 -- यूपी के आगरा में दिल दुखाने वाली एक घटना सामने आई है। यहां 9 साल की एक बच्ची ने गोद लेने वाली अपनी मां पर जबरन देह व्यापार कराने का आरोप लगाया है। बच्ची का रो-रो कर अपने जख्म दिखाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में बच्ची अपनी मां सहित दो और नाम लेते हुए आरोप लगाती है कि ये लोग मार-मारकर उससे धंधा कराते हैं। बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बच्ची यह कहते सुनाई दे रही है, 'ये मेरे से धंधा करा रही है। प्लीज मुझे बचा लो। मारने के लिए लाई है, धंधा कराने के लिए लाई है वहां से मुझे। मार-मार कर धंधा कराती है मेरे से। गीता है इसका नाम, और अमित नाम है और छुट्टन। ये मेरे से धंधा...