नई दिल्ली, जून 27 -- राम कपूर ने अपने वेब शो मिस्त्री के प्रमोशंस के दौरान अपने साथियों पर कुछ आपत्तिजनक कमेंट्स किए थे। वह इस पर माफी मांग चुके हैं। अब उनके साथी सुधांशु पांडे को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने इसे मानसिक अस्थिरता बताया है। बता दें कि राम कपूर की इस हरकत के बाद उन्हें जियो हॉटस्टार ने वेब शो के प्रमोशंस से बाहर कर दिया था। इसके बाद राम कपूर ने माफी भी मांगी थी।अपनी ही छवि खराब कर रहे राम सुधांशु फिल्मीबीट से बात कर रहे थे। उनसे जब राम कपूर की हरकत के बारे में बात की गई तो बोले, 'सबसे पहली बात तो राम ने अगर ऐसे कमेंट्स किए हैं तो अपनी छवि ही खराब की है। दूसरी बात मुझे लगता है कि कोई मानसिक रूप से अस्थिर इंसान ही ऐसे कमेंट्स कर सकता है, खासकर महिला के लिए जो कि आपके आसपास है। यह मानसकि अस्थिरता की निशानी है। एक डीसेंट इ...