नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने एरिना और नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली सभी कारों की नई कीमतों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने ग्राहकों को बड़ा सप्राइज देते हुए कीमतों को 1.30 लाख रुपए तक घटा दिया है। कमाल की बात ये है कि नई कीमतें आने के बाद अब कंपनी के लिए ऑल्टो K10 से भी ज्यादा सस्ता एक मॉडल हो गया है। जी हां, सरकार के नए GST 2.0 का असर मारुति की कारों पर ऐसा हुआ कि अब एस-प्रेसो उसकी नई एंट्री लेवल कार बन गई है। इस माइक्रो SUV की नई शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब 3,49,900 रुपए है। कमाल की बात ये है कि ऑल्टो की नई कीमत 3,69,900 रुपए है। यानी दोनों के बीच 20,000 रुपए का अंतर है। यह भी पढ़ें- मारुति ने की सबकी बोलती बंद! अपनी कारों को 1.29 लाख रुपए तक सस्ता कियामारुति एस-प्रेसो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इस कार में 1....