नई दिल्ली, जून 24 -- महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर SUV स्कॉर्पियो-N (Mahindra Scorpio-N) के लिए एक नया टीजर जारी किया है, जिससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी अब इस दमदार SUV में ADAS (Advanced Driver Assistance System) फीचर्स शामिल करने जा रही है। यह वही तकनीक है, जो पहले महिंद्रा की XUV700 और हाल ही में लॉन्च हुई XUV 3XO में देखी जा चुकी है। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि इस एसयूवी में अब क्या नया होगा। यह भी पढ़ें- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई नई महिंद्रा XUV 700, अलॉय व्हील से उठ गया पर्दाक्या होगा नया? टीजर में "Power always stays on course" टैगलाइन के जरिए यह इशारा किया गया है कि नई स्कॉर्पियो-N (Mahindra Scorpio N) में लेन कीपिंग असिस्टेंस (Lane Keeping Assistance) फीचर भी दिया जाएगा। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार SUV में अब पैनो...