नई दिल्ली, मई 3 -- पंजाब और हरियाणा के बीच बढ़ते जल विवाद के बीच आम आमदी पार्टी के दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज का बयान सामने आया है। उन्होंने इसे भगवान का न्याय बताया है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें दिल्ली के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि भगवान ने नायब सिंह सैनी जैसे लोगों के साथ न्याय किया है। यह वही निर्दयी हरियाणा सरकार है जिसने बार-बार दिल्ली के हिस्से का पानी रोका, बार-बार उस पानी में प्रदूषक छोड़े जिससे अमोनिया बढ़ गया। सौरभ भारद्वाज ने कहा, पहले तो उन्हें (सीएम सैनी को) दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने उन्हें बहुत परेशान किया है। बता दें, पंजाब और हरियाणा के बीच जल बंटवारे के मुद्दे पर नया विवाद खड़ा हो गया है, क्योंकि पंजाब ...