दिल्ली, मई 2 -- दिल्ली में सुबह-सुबह भारी बारिश ने फजीहत कर दी है। जगह-जगह जलजमाव और वाहनों की धीमी पड़ती रफ्तार ने सब अस्त-व्यस्त तर दिया। बेमौसम बारिश से उपजी इस स्थिति का जायजा लेने खुद दिल्ली के मंत्री सड़कों पर हैं। सीएम रेखा गुप्ता खुद अपने अधिकारियों के साथ कई इलाकों का दौरा किया और अधिकारियों को हालत से निपटने के निर्देश दिए। इस बीच वह पिछली आप सरकार पर भी हमला करने से नहीं चूकीं। उन्होंने कहा कि ये बीमारी हमें पिछली सरकार से मिली है। रेखा गुप्ता ने कहा कि हम इसे ठीक करेंगे मगर समय लगेगा। दिल्ली में जगह-जगह जलजमाव को देखते हुए कई इलाकों का दौरा करने पहुंचीं सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि यह बीमारी,जो हमें पिछली सरकार से मिली है,ठीक होने में समय लेगी। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री खुद उन सड़कों से गुजर रही हैं जहां हजारों दिल्लीवासी ट्रैफिक...