नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- ऑटोमोबाइल इतिहास में एक नया अध्याय लिखा गया है। चीनी ऑटो कंपनी BYD (Build Your Dreams) की YangWang U9 Extreme ने वह कर दिखाया, जो अब तक दुनिया की सबसे बड़ी सुपरकार कंपनियां ही कर पाई थीं। हाल ही में जर्मनी के ATP हाई-स्पीड ओवल ट्रैक पर इस इलेक्ट्रिक हाइपरकार ने 308.4 mph (496.22 kmph) की रफ्तार छू ली। इस कार ने 2019 में बनी बुगाटी चिरॉन सुपर स्पोर्ट (Bugatti Chiron Super Sport 300+) का 304.7mph का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह पहली प्रोडक्शन EV बनी, जिसने 300 mph का आंकड़ा पार किया। यह भी पढ़ें- स्विफ्ट से वैगनआर तक, हमेशा के लिए सस्ती हो गईं मारुति की 16 कार; देखें कीमतेंनूरबुर्गरिंग पर भी रिकॉर्ड सिर्फ टॉप स्पीड ही नहीं, बल्कि YangWang U9 Extreme ने मशहूर Nurburgring ट्रैक पर भी धमाल मचा दिया। इसने 7 मिनट से कम समय में ...