नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- देश में बिकने वाली कारों की लिस्ट में कुछ मॉडल ऐसे हैं जो अपनी रेसिंग या हाई स्पीड की वजह से जाने जाते हैं। कई मौके पर ये अपनी स्पीड से लोगों को चौंका देती हैं। FMSCI इंडियन नेशनल ड्रैग रेसिंग चैंपियनशिप 2025 में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। दरअसल, इस चैंपियनशिप के राउंड 1 और 2 में रिकॉर्ड टूटते हुए देखे गए। सीन रोजर्स पचिगल्ला की ट्विन-टर्बो ऑडी R8 ने 2024 में वैली रन में बनाए गए अपने पिछले क्वार्टर-मील रिकॉर्ड 9.215 सेकेंड में सुधार किया। बता दें कि इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप का आयोजन 18 से 20 अप्रैल तक बेंगलुरु के पास होसुर में तनेजा एयरोस्पेस में हुआ था। प्रीमियर अनरिस्ट्रिक्टेड क्लास में कॉम्पटीशन कर रहे पचिगल्ला ने राउंड 1 में 402 मीटर की दौड़ के लिए 9.635 सेकेंड का समय निकाला। उन्होंने राउंड 2 में 8.948 सेकेंड ...