अहमदाबाद, अगस्त 8 -- अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश मामले में 241 यात्रियों और 19 स्थानीय लोगों की जान चली गई। इस हादसे में केवल एक यात्री विश्वास कुमार रमेश जीवित बचे। मृतकों में 181 भारतीय और 52 ब्रिटिश नागरिक शामिल थे। अब 65 पीड़ित परिवारों ने अमेरिका की प्रसिद्ध एविएशन लॉ फर्म बीस्ले एलन को बोइंग और एयर इंडिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए चुना है, ताकि इस त्रासदी के पीछे के सच को उजागर किया जा सके।बोइंग के खिलाफ पहले भी केस लड़ चुकी है बीस्ले एलन बीस्ले एलन वही फर्म है, जिसने 2018 और 2019 में बोइंग 737 मैक्स के दो बड़े हादसों- लायन एयर फ्लाइट 610 और इथियोपियन एयरलाइंस फ्लाइट 302 में पीड़ित परिवारों का केस लड़ा था। इन हादसों में 346 लोगों की मौत हुई थी और बोइंग को 2.5 बिलियन डॉलर का जुर्माना और मुआवजा देना पड़ा था। फर्म के प्रमुख ए...