नई दिल्ली, अगस्त 27 -- बॉलीवुड स्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नया घर पिछले कुछ सालों से बांद्रा में बन रहा है। करीब 250 करोड़ रुपये की कीमत वाला ये 6-स्टोरी बंगला अब लगभग तैयार है। हाल में इस बंगले का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें घर के बाहर के हिस्से को देखा जा सकता था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर अब आलिया भट्ट ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखने की बात कही।आलिया भट्ट ने जताई नाराजगी आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि बिना इजाजत किसी के घर की शूटिंग करना और उसे ऑनलाइन डालना बिल्कुल गलत है। एक्ट्रेस ने लिखा, "मुझे समझ है कि मुंबई जैसे शहर में स्पेस लिमिटेड है। कई बार आपकी खिड़की से दिखने वाला नज़ारा किसी और के घर का होता है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कोई दूसरों के प्राइवेट रेजिड...