गाजियाबाद, मई 27 -- गाजियाबाद में मसूरी थानाक्षेत्र के नाहल गांव में नोएडा पुलिस ने रविवार देर रात दबिश देकर चोरी के केस में वांछित हिस्ट्रीशीटर कादिर को दबोच लिया। कादिर को दबोचने के बाद उन्होंने आईकार्ड दिखाते हुए खुद को पुलिसकर्मी बताया तो वह चिल्लाने लगा। उसने परिजनों और साथियों से कहा कि पुलिसवाले उसे पकड़कर ले जा रहे हैं। इन्हें मार डालो। बदमाश को छुड़ाने के लिए परिजनों और ग्रामीणों ने पथराव-फायरिंग कर दी। सिर में गोली लगने से शामली निवासी सिपाही की मौत हो गई। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने के अलावा इस मामले में सोमवार शाम तक 15 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नाहल गांव निवासी कादिर उर्फ मंटा मसूरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह नोएडा फेज-थ्री थाने में दर्ज चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहा था। र...