नवादा, नवम्बर 5 -- नुक्कड़ पर चुनाव: स्थान : वीआईपी कॉलोनी, यादव चौक, नवादा। नवादा शहर की वीआईपी कॉलोनी, यादव चौक के समीप वाली चाय दुकान। चुनावी मौसम में यह दुकान किसी पोलिंग बूथ से कम नहीं। इनदिनों यहां चाय कम, गरमा-गरम चुनावी भविष्यवाणियां ज्यादा मिलती दिख रही हैं। युवा चुन्नू, जो हर चुनाव में नई पार्टी का समर्थक बन जाता है, उसने वोट हमारा, चाय तुम्हारा का नारा लगाते हुए मजाकिया अंदाज में पुरानी राग अलापा और बातचीत को आगाज दिया। इस बार तो उलट-पुलट होगा, बॉस! पुराना ढर्रा खत्म! नई हवा चलेगी। सामने बैठे परंपरावादी युवा मनोज कुमार ने चाय की चुस्की लेते हुए आंख मारी, उलट-पुलट? यानी फिर वही पलट वाली सरकार? बेटा, ये नवादा है! यहां ढर्रा नहीं बदलता, बस नाम बदलता है। तभी वहां से गुज़र रहे अर्थशास्त्र के जानकार प्रो.बाल्मीकि सिंह ने बहस में कूदते...