नई दिल्ली, जुलाई 4 -- भारतीय बाजार के लिए अप्रिलिया का बड़ा फोकस मोटरसाइकिल पर है। हालांकि, कंपनी स्कूटर मार्केट पर भी अपनी पहचान बनाने में लगी है। कंपनी जल्द ही भारत में अपने स्पोर्टी स्कूटर को अपडेट करने के लिए तैयार है। इतालवी टू-व्हीलर कंपनी इस महीने के आखिर में बाजार में नया अप्रिलिया SR 175 स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है। यह मॉडल डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। ये मौजूदा SR 160 को रिप्लेस करेगा। इसमें ज्यादा पावर के साथ बड़ी मोटर और ज्यादा फीचर मिलने की उम्मीद है। अप्रिलिया SR 160 की एक्स-शोरूम कीमत 1.31 लाख रुपए है। अपकमिंग SR 175 की कीमत थोड़ी ज्यादा होने की संभावना है। नई अप्रिलिया SR 175 मुख्य रूप से यामाहा एरोक्स 155 से कॉम्पटीशन करेगी। जल्द ही हीरो जूम 160 से मुकाबला करेगी। अपकमिंग अप्रिलिया SR 175 नए ग्राफिक्स और कलर ऑप्शन को...