नई दिल्ली, जून 27 -- भारतीय बाजार में स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल बेचने वाली कंपनी KTM अपनी 390 एडवेंचर लाइनअप को अपडेट करने के लिए तैयार है। दरअसल, कंपनी अपने इस लाइनअप में नए 390 एडवेंचर X प्लस के लॉन्च के साथ नया रूप देने के लिए पूरी तरह तैयार कर चुकी है। ये KTM 390 एडवेंचर X की जगह लेगा। यानी कंपनी भारतीय बाजार से KTM 390 एडवेंचर X का सफर हमेशा के लिए खत्म कर देगी। बाइकवाले की रिपोर्ट के अनुसार, KTM ने पूरे भारत में 390 एडवेंचर X के लिए बुकिंग लेना बंद कर दिया है। KTM 390 एडवेंचर X प्लस की सबसे बड़ी खासियत इसका IMU-बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज होगा, जो स्टैंडर्ड KTM 390 एडवेंचर से लिया गया है। इसमें स्विचेबल कॉर्नरिंग ABS, स्विचेबल कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर होंगे। इसके अलावा, X प्लस में तीन राइड मोड भी होंगे। इसमें ...