इंदौर, जून 17 -- राजा रघुवंशी मर्डर केस में पुलिस की गिरफ्त में कैद सोनम रघुवंशी को यह जरा भी इल्म नहीं था कि अपने पति की हत्या के बाद वह पकड़ी भी जा सकती है। उसने तो यह मान लिया था कि चेरापूंजी की जिस ऊंची पहाड़ी से वह राजा को तीन और साथियों के साथ नीचे फेंक रही है,उसके बाद तो कुछ बचेगा ही नहीं,लेकिन अफसोस ऐसा हो न सका। मेघालय पुलिस के हाथ वो हथियार भी लग गया है जिससे राजा की हत्या की गई थी। सोनम के लिए आगे की राह और कठिन होने वाली है। मेघालय पुलिस को दो ऐसे गवाह हाथ लगे हैं जो कातिल सोनम रघुवंशी का एक-एक राज खोल देंगे।कौन हैं वो दो गवाह? न्यूज 18 में छपी रिपोर्ट के अनुसार,राजा रघुवंशी मर्डर केस के जांच की अगली कड़ी में मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी के माता-पिता को बुला सकती है। पुलिस पहले यह देखेगी कि सोनम के बयान उसके माता-पिता से मिल रहें...