नई दिल्ली, जुलाई 19 -- भारत ने यूरोपीय संघ (EU) द्वारा रूस के खिलाफ लगाए गए नए प्रतिबंधों को सिरे से खारिज करते हुए ऊर्जा व्यापार में "दोहरे मापदंड" अपनाने के लिए यूरोप की कड़ी आलोचना की है। EU ने अपने 18वें प्रतिबंध पैकेज के तहत गुजरात की वडीनार रिफाइनरी को निशाना बनाया है। इस रिफाइनरी को नायरा एनर्जी लिमिटेड नाम की कंपनी संचालित करती है। रिफाइनरी में रूसी तेल कंपनी रोसनेफ्ट की 49.13% हिस्सेदारी है। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने यूरोपीय संघ द्वारा रूस पर, विशेष रूप से उसके ऊर्जा व्यापार पर नए दंडात्मक उपायों की घोषणा के जवाब में कहा कि भारत किसी भी एकतरफा प्रतिबंध उपायों का समर्थन नहीं करता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "हमने यूरोपीय संघ द्वारा घोषित ताजा प्रतिबंधों पर गौर किया है। भारत किसी भी ए...