नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- भारत की राजधानी दिल्ली एक बार फिर सड़क हादसों के मामले में देश का सबसे खतरनाक शहर साबित हुआ है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में सड़क दुर्घटना में दिल्ली में 1,457 लोगों की मौत हुई। मतलब कि हर दिन दिल्ली की सड़कों पर औसतन 4 लोगों की मौत और 13 लोग घायल हो रहे हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.10 लाख से कम में मिल रही मारुति की ये 12 कार, सबसे सस्ती Rs.3.49 लाख कीदिल्ली टॉप पर, बाकी शहर पीछे दिल्ली में 5,715 सड़क हादसे दर्ज किए गए, जो देश के 53 बड़े शहरों में हुए कुल हादसों का 8.2% हिस्सा है। इसके बाद बेंगलुरु (4,980 हादसे) और चेन्नई (3,653 हादसे) का नाम आता है। लेकिन, मौतों के मामले में कोई भी शहर दिल्ली के करीब नहीं है। सड़क हादसे में दिल्ली में 1,...