लंदन, अगस्त 4 -- भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल ने कप्तान शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा है कि शुभमन अद्भुत रहे हैं। उन्होंने वाकई आगे बढ़कर नेतृत्व किया है। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ वाकई कड़ी मेहनत की है। वह रणनीतिक रूप से वाकई अच्छे रहे हैं। उन्होंने जो भी बदलाव किए हैं, उनसे हमें हमेशा किसी न किसी तरह विकेट मिले हैं। वह आगे भी निखरेंगे। वह एक लीडर के रूप में बने रहेंगे और इस भारतीय टेस्ट टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। टेस्ट क्रिकेट और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ पर प्रसारक से बातचीत करते हुए राहुल ने कहा, ''यह (टेस्ट क्रिकेट) मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैंने कुछ समय तक क्रिकेट खेला है। हमने चैंपियंस ट्रॉफी जीती। मैंने भारत को विश्व कप जीतते देखा है, विश्व कप जीतने से बढ़कर कुछ नहीं है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट रहेगा या नही...