मथुरा, मार्च 16 -- प्रेम-प्रसंग के मामले तो आपने बहुत से सुने होंगे, लेकिन यूपी के मथुरा से जो मामला सामने आया है वह हैरान कर देने वाला है। यहां एक छोटी बहन ने बड़ी बहन का घर उजाड़ दिया। अपने पति को छोड़कर वह जीजा के साथ लिवइन में रहने लगी। इसकी जानकारी जब उसके भाई को हुई तो वह जीजा के पास पहुंचा। यहां छोटी बहन अपने भाई से ही लड़ने लगी। साले ने जीजा से गुस्से में कहा कि आपकी मेरी बड़ी बहन से शादी हुई है। आपके दो बच्चे भी हैं, इसके बाद भी आप मेरी छोटी बहन के साथ रह रहे हैं। इतना सुनते ही जीजा और साले के बीच मारपीट शुरू हो गई। टीवी-9 भारतवर्ष मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला करनाल का है। यहां की रहने वाली एक युवती की शादी 12 साल पहले नौहझील थाने के गांव में हुई थी। महिला के इस बीच दो बच्चे भी हुए। पांच साल पहले छोटी बहन की शादी भी हो गई, उसके...