नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- कारिगल के हीरो परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा को 'शेरशाह' के नाम से भी जाना जाता है। आज 9 सितंबर के ही दिन वे हिमाचल के छोटे से इलाके पालमपुर में जन्मे थे। कारगिल युद्ध में उनकी जाबांजी जितनी रोमांचक है, उनकी लव स्टोरी भी उतनी ही दिल पर उतर जाने वाली है। कैप्टन विक्रम बत्रा को डिंपल चीमा से प्यार हो गया था। हालांकि उनका साथ सिर्फ 40 दिन ही चल पाया।किस्मत दोनों को कैसे करीब लाई विक्रम और डिंपल की मुलाकात पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में 1995 में हुई थी। उस वक्त दोनों अंग्रेजी साहित्य में मास्टर डिग्री कर रहे थे। हालांकि दोनों अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक-दूसरे के करीब ला दिया। सेना में भर्ती होने के बाद, विक्रम और डिंपल का रिश्ता और भी मजबूत हुआ। डिंपल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि...