नई दिल्ली, जुलाई 8 -- आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए 10 साल पुरानी गाड़ियों को लेकर बड़ी मांग कर दी है। आप नेता आतिशी ने 10 साल वाली गाड़ियों को लेकर कानून लाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली की भाजपा सरकार की तरफ से 10 साल वाली गाड़ियों को लेकर लगाए गए बैन से मिडिल क्लास डरा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने बिना मिडिल क्लास के बारे में सोचे 10 साल पुरानी गाड़ियों को बैन कर दिया। उन्होंने कार स्क्रैपर्स, कार मैनुफैक्चर्स, कार डीलर्स से सांठगांठ की ताकी 62 लाख परिवारों नई गाड़ियां खरीदनी पड़े। बीजेपी ने किया फर्जीवाड़ा आतिशी ने कहा, कि जब दिल्ली की जनता से सरकार के इस फैसले का विरोध किया तो बीजेपी ने एक नया फर्जीवाड़ा शुरू कर दिया। बीजेपी के पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि वह सीक्...