नई दिल्ली, मार्च 11 -- डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ वार से कनाडा में हलचल मच गई है। अमेरिकी आयात शुल्क बढ़ाने के फैसले के बाद कनाडा ने न सिर्फ विरोध जताया, बल्कि अमेरिकी उत्पादों के बहिष्कार की लहर भी तेज हो गई। टोरंटो के मशहूर पब और कैफे अब अमेरिकी सामान हटा रहे हैं, वहीं आम नागरिक भी अमेरिका विरोधी मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी हाल ही में सत्ता में आए हैं, उन्होंने भी आते ही बड़ा कदम उठाया। उन्होंने अमेरिका के खिलाफ कड़े आर्थिक फैसले लिए और जवाबी शुल्क लगाने की योजना को मंजूरी दी। कार्नी ने साफ कहा कि कनाडा किसी भी दबाव में नहीं झुकेगा और अपने व्यापारिक हितों की रक्षा करेगा।अमेरिकी उत्पादों का बहिष्कार तेज टोरंटो के मैडिसन एवेन्यू नाम के एक पब ने अपने मेन्यू से सभी अमेरिकी उत्पादों को हटा दिया है...