नई दिल्ली, जून 20 -- दिल्ली जल बोर्ड की वेबसाइट साइबर ठगों के लिए ठगी का जरिया बन गई। दरअसल साइट पर एक फीचर लोगों को उनकी पानी की कनेक्शन डिटेल्स ढूंढने में मदद करने के लिए बनाया गया था, लेकिन यह ठगों के लिए सोने की खान बन गया है। इस खामी ने लाखों दिल्लीवासियों की निजी जानकारी को खतरे में डाल दिया है, जिसके चलते पिछले चार महीनों में कम से कम 10 करोड़ रुपये की ठगी हो चुकी है।'नो योर केएनओ' बना ठगी का जाल दिल्ली जल बोर्ड का 'Know Your KNO' पोर्टल, जो उपभोक्ताओं को उनके 10 अंकों का पानी कनेक्शन नंबर (KNO) ढूंढने में मदद करती है, अब ठगों के लिए डाटा चुराने का हथियार बन गई है। कोई भी व्यक्ति सिर्फ 10 अक्षरों का आंशिक पता डालकर उपभोक्ताओं का पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर और KNO नंबर हासिल कर सकता है। इन नंबरों के जरिए ठग बिल की डिटेल्स तक पहुंच जा...