नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वृंदावन स्थित ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर में दर्शन की टाइमिंग और मौजूदा व्यवस्थाओं पर सख्त टिप्पणियां की है। उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि वर्तमान व्यवस्था में देवता को आराम तक नहीं करने दिया जा रहा और इसे एक तरह का शोषण ही माना जाना चाहिए। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर व्यवस्था की देख-रेख करने वाली हाई पावर्ड टेंपल मैनेजमेंट कमिटी और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस भी जारी किया है।मैनेजमेंट कमिटी की अर्जी पर सुनवाई दरअसल SC में श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर की मैनेजमेंट कमिटी की याचिका पर सुनवाई चल रही थी। इस कमिटी को उत्तर प्रदेश श्री बांके बिहारी जी मंदिर ट्रस्ट ऑर्डिनेंस 2025 के तहत बनाया गया था। याचिका में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अगस्त में बनाई गई हाई पावर्ड कमिटी के कुछ ...