कांकेर, जुलाई 9 -- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाने में एक ऐसी घटना घटी, जिसने पुलिस वालों के होश उड़ा दिए। थाने के अंदर, जहां चोरों को पकड़ने की रणनीति बनती है, वहां से ही एक हेड कांस्टेबल का लैपटॉप चोरी हो गया। इस चोरी ने न सिर्फ पुलिस की साख पर सवाल उठाए, बल्कि इलाके में चर्चा का विषय बन गया।हेड कांस्टेबल का था लैपटॉप मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चोरी हुआ लैपटॉप हेड कांस्टेबल का था। कांस्टेबल ने लैपटॉप मेज के दराज में रखा और रात साढ़े नौ बजे घर चए गए। अगली सुबह जब वह थाने पहुंचे तो दराज खाली था। लैपटॉप, जिसमें कई सालों का महत्वपूर्ण डेटा और रिकॉर्ड था, गायब हो चुका था। यह खबर थाने में आग की तरह फैल गई और पुलिसकर्मी हर कोने में लैपटॉप तलाशने लगे, लेकिन चोर का कोई सुराग नहीं मिला।चोरों के हौसले बुलंद भानुप्रतापपुर में हाल के...