नई दिल्ली, फरवरी 3 -- भारतीय ग्राहकों के बीच किआ (Kia) की कारों को खूब पसंद किया जाता है। अगर बीते महीने यानी जनवरी, 2025 में हुई बिक्री की बात करें तो किआ की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट को 7,000 से ज्यादा ग्राहक मिले। वहीं, मिड-साइज एसयूवी सेल्टोस को भी 6,000 से ज्यादा खरीदार मिले। हालांकि, इस दौरान कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी किआ EV6 को एक भी खरीदार नहीं मिले। बता दें कि किआ EV6 एक 5-सीटर इलेक्ट्रिक कार है। आइए एक नजर डालते हैं किआ EV6 के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत पर।ईवी में हैं धांसू फीचर्स फीचर्स की बात करें तो ग्राहकों को इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा, ईवी में 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट...