दिल्ली, फरवरी 24 -- दिल्ली विधानसभा सत्र का पहला दिन आज काफी हंगामेदार रहा। सदन की कार्यवाही 25 फरवरी सुबह 11 बजे दोबारा शुरू होगी। इस बीच मनीष सिसोदिया को जंगपुरा में करीबी मात देने वाले बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने नेता विपक्ष आतिशी पर तीखा हमला किया है। मारवाह ने आतिशी को अरविंद केजरीवाल से भी बड़ी झूठी करार देते हुए अपना मानसिक इलाज करने की सलाह दे डाली। तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि आतिशी की दिमागी हालत ठीक नहीं है। जंगपुरा से बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने एएनआई से बातचीत में कहा कि सीएम ऑफिस से किसी भी महापुरुष की फोटो नहीं हटाई गई है। ये लोग पता नहीं कहां से फोटो ले आते हैं। ये अन्ना हजारे के आंदोलन से निकले हुए लोग हैं। इसके पास 10 गाड़ियां थीं, तामझाम था। मारवाह ने कहा कि मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल ही बस झूठ ब...