भोपाल, अगस्त 24 -- बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बहाने बागेश्वर बाबा ने पड़ोसी मुल्क को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तो 9 ठिकानों पर मारा है,आगे 99 ठिकानों पर मारेंगे। उन्होंने अपनी मंशा साफ करते हुए कहा कि हमें छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं, आगे लाहौर पर भी तिरंगा लहराएंगे। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने एंकर से अपना ये वीडियो पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर को भेजने को कहा है। इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में बीती रात इंटरव्यू देने आए धीरेंद्र शास्त्री से ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल किया। उनसे पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि ऑपरेशन सिंदूर से न्याय हो गया या कुछ बाकी है। इसपर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम चुप हैं,ये नया...