नई दिल्ली, अगस्त 3 -- बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के वोटर लिस्ट से नाम कटने का दावा फेल होने के बाद से एनडीए के नेता लगातार हमला बोल रहे हैं। बिहार बीजेपी ने चुनाव आयोग से जांच की मांग की है। तो अब जदयू भी निशाना साधने से पीछे नहीं है। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि तेजस्वी यादव के दो वोटर कार्ड है, यह अपराध है। उन्होने कहा कि वोटर लिस्ट में नाम होने के बावजूद तेजस्वी यादव ने जिस तरह से चुनाव आयोग पर आरोप लगाया, वह दुखद है। इस मामले पर वो सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। संजय झा ने कहा कि तेजस्वी यादव आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी संभावित हार के लिए आधार तैयार कर रहे हैं। इसीलिए चुनाव आयोग पर भ्रामक और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। उन्हें पता है कि चुनाव में उनकी हार तय है। लिहाजा, बहाने तलाश रहे हैं। आपको बता दें शनिवार को...