भागलपुर, मई 5 -- बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया बाजार में सरेआम दुकानदार विनय कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या के बाद अब इसपर सियासत भी शुरू हो गई है। गोपालपुर से जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल का इस हत्याकांड पर बयान सामने आया है। जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने सभापति बब्बू यादव पर हत्या का आरोप लगाया है। इसके साथ ही गोपाल मंडल ने इस मुद्दे पर कुछ ऐसा कह दिया है जिसपर विवाद भी बढ़ सकता है। गोपाल मंडल ने बब्लू यादव पर मर्डर का आरोप लगाते हुए कहा कि यह जाति ढीठ होती है। दरअसल कारोबारी विनय कुमार गुप्ता की हत्या के बाद जदयू विधायक उनके परिजनों से मिलने पहुंचे थे। विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों से बातचीत में सभापति के पति डब्लू यादव पर हत्या का आरोप लगाया। विधायक ने डब्लू यादव पर कार्रवाई की मांग की है। गोपाल मंडल का दावा है कि बिहार में चुनाव स...