हजारीबाग, जुलाई 22 -- झारखंड के बरही के जरहिया गांव की महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर ओझा समेत जरहिया गांव के सात लोगों पर क्रुरता से प्रताड़ित करने, सिर मुंडवाने और एक लाख रुपये कर्मकांड कराने की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।महिला की शिकायत पर एक आरोपी गिरफ्तार बरही थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 7 आरोपियों में से एक आरोपी शंभू यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पीड़िता ने बरही थाना पुलिस को बताया कि 18 जुलाई को रात 10 बजे पड़ोस में रहने वाले सुरेश यादव, विनोद यादव, मनी यादव, शंभू यादव, मनोरमा देवी, किरण देवी सभी ग्राम जरहिया और खाड़ी चंदवारा गांव के महावीर पांडे उसके घर में जबरदस्ती घुस गए और डायन का आरोप लगाकर निर्वस्त्र कर मारपीट की और डायन बिसाही का कर्मकांड करवाया। सुरेश यादव व ...