नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- आईपीएल के पहले सीजन के दौरान 2008 में हरभजन सिंह ने एस श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। 17 साल तक उस बहुचर्चित कांड का वीडियो सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं था। लेकिन तत्कालीन आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने हाल ही में उस वीडियो को सार्वजनिक कर दिया है। वीडियो लीक होने पर हरभजन सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सवाल उठाया है कि जिस बात को लोग भूल गए थे, उसे इतने सालों बाद सार्वजनिक करने की क्या जरूरत थी। उन्होंने कहा कि इसके पीछे कुछ स्वार्थ रहा होगा। भज्जी ने हाल ही में आर अश्विन के साथ पॉडकास्ट में थप्पड़ कांड पर माफी भी मांगी थी। हाल ही में गणेश चतुर्थी के जश्न में शामिल हुए हरभजन सिंह ने जब थप्पड़ कांड का वीडियो लीक होने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोग भूल गए थे, और अब उन्हें उसकी याद दिलाई जा रही है।वीड...