नई दिल्ली, मई 16 -- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के भुज एयरफोर्स स्टेशन से पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। जो हुआ वे बस ट्रेलर था और पूरी पिक्चर भी दूनिया को दिखाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को प्रोबेशन पर रखा गया है। अगर उसके रवैये में सुधार होता है तो ठीक है नहीं तो सख्त कदम उठाया जाएगा। एयरफोर्स के जवानों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ। सही समय आने पर पूरी दुनिया को पिक्चर दिखाएंगे। राजनाथ सिंह ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान आपने जो कुछ किया, उसने पूरे देश को गर्व से भर दिया है। भारतीय वायुसेना के लिए, सिर्फ 23 मिनट काफी थे, पाकिस्तान की सरज़मीं पर पल रहे आतंक के अजगर को कुचलने के लिए। मैं यह कह...