नई दिल्ली, मई 31 -- सपा विधायक अबू आजमी ने निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन को शनिवार को खूब सुनाया। उन्होंने कहा, 'ये जो भगोड़ी औरत है तस्लीमा नसरीन, उसके लिए इस देश में रेड कार्पेट बिछाया जा रहा है। मगर, उसे कोई मुल्क रखने के लिए तैयार नहीं है।' इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए आजमी ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा, 'मैंने संसद में भी 50 बार कहा है, जब कोई धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है या इस देश के महत्वपूर्ण लोगों, जैसे छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा गांधी या डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान करता है तो इससे कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब होती है।'   यह भी पढ़ें- थरूर से नाराज कांग्रेस, पर 'शहीद' बनने का नहीं देना चाहती मौका; बनाई रणनीति यह भी पढ़ें- अवैध बांग्लादेशियों पर असम में बड़ी...