लेह, सितम्बर 24 -- लद्दाख के लेह शहर में बुधवार को लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) द्वारा प्रायोजित बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प में चार लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची के विस्तार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हिंसा की और भाजपा कार्यालय तथा कई वाहनों पर हमला किया, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को गोलीबारी करनी पड़ी। इस आंदोलन का सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक नेतृत्व कर रहे थे। प्रदर्शन के हिंसक रूप लेने के बाद वांगचुक ने 15 दिन से जारी अपनी भूख हड़ताल वापस ले ली। उन्होंने इस आंदोलन को जेन-जी क्रांति करार देते हुए कहा कि युवा पांच साल से बेरोजगार हैं। सोनम वांगचुक ने शांति की अपील करते हुए युवाओं से 'यह बकवास बंद करने' का...