नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- गर्मी का मौसम अगर आपके लिए अभी से सिरदर्द बन गया है तो इसका इंतजाम कर लीजिए। कई बार जब हम घर से दूर कहीं अकेले रहते हैं तो ज्यादा सामान लेने से बचते हैं लेकिन गर्मी के इस मौसम में बिना कूलर और एसी के रहना काफी मुश्किल हो जाता है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे कूलर जो आपका स्पेस भी कम लेंगे और आपको पूरी कूलिंग भी देंगे। यहां हम आपके लिए लाए हैं ऐसे 10 कूलर की लिस्ट जो आपके छोटे स्पेस में एफिशिएंट कूलिंग भी देंगे और एनर्जी एफिशिएंसी के साथ काम भी करेंगे। ये कूलर स्लीक डिजाइन में आते हैं और ये सुनिश्चित करते हैं कि डिजाइन के साथ आपको बेहतर फंक्शनिंग भी मिले। ये कूलर छोटे अपार्टमेंट्स और छोटे ऑफिस स्पेस के लिए एकदम मुफीद होते हैं। तो बस इस गर्मी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि इन कूलर्स के साथ मजा ल...