पटना, जुलाई 2 -- बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से पहले जुबानी जंग तेज है। भारतीय जनता पार्टी के तेज-तर्रार प्रवक्ता माने जाने वाले गौरभ भाटिया ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को 'मौलाना' कह दिया है। दरअसल हाल ही में तेजस्वी यादव ने पटना में वक्फ बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों की एक रैली में हिस्सा लिया था और कहा था कि अगर उनकी सरकार बनी तो इस बिल को कूड़े में फेंक दिया जाएगा। इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था। अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसका जवाब दिया है और मौलाना का मतलब भी बताया है। तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना के बापू सभागार में अब्दुल कय्याम अंसारी की 120वीं जयंती के मौके पर अपने संबोधन में कहा कि जब हम प्रेम, मोहब्बत, भाईचारे और मुद्दे की बात करते हैं तो सांप्रदायिक शक्तियां और सां...