नई दिल्ली, अगस्त 20 -- महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने यशस्वी जायसवाल को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय दल में नहीं चुने जाने पर टिप्पणी से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि टिप्पणी से सिर्फ विवाद ही पैदा होगा जो खिलाड़ी कभी नहीं चाहते हैं। उन्होंने शुभमन गिल को स्क्वाड में शामिल किए जाने और उन्हें उपकप्तानी सौंपने का भी समर्थन किया। लिटल मास्टर ने कहा ये गिल को एक इशारा भी है कि भविष्य में आपको टी20 टीम की भी कमान सौंपी जा सकती है। गावस्कर ने कहा कि स्क्वाड का ऐलान होने से पहले लोग अपनी राय रख सकते हैं लेकिन एक बार जब उसका ऐलान हो जाए तो किसी खिलाड़ी के नहीं चुने जाने पर राय देने का कोई तुक नहीं हैं। इससे सिर्फ विवाद ही पैदा होता है जो खिलाड़ी कभी नहीं चाहते हैं।'स्क्वाड का ऐलान हो गया, अब यह हमारी टीम है' गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, 'आप मैच...